अनुप्रयुक्त संस्कृत में स्नातक (BA in Applied Sanskrit – BAASK)
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2023 शैक्षणिक सत्र से “अनुप्रयुक्त संस्कृत में स्नातक (BAASK)” कार्यक्रम प्रारम्भ किया है। यह कार्यक्रम भारतीय शिक्षा नीति – 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप संस्कृत को जीवनोपयोगी, व्यवहारिक और कौशल-आधारित बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा और साहित्य की गहराई के साथ-साथ आधुनिक कौशलों जैसे — अनुवाद, पत्रकारिता, रेडियो एवं टेलीविजन लेखन, गणित, ई-कॉमर्स और अन्य बहुअनुशासनिक क्षेत्रों से जोड़ना है, ताकि वे रोजगार के विविध अवसरों के लिए तैयार हो सकें। यह कार्यक्रम संस्कृत की परंपरागत ज्ञान-परंपरा और समकालीन अनुप्रयोगों के समन्वय पर आधारित है। इसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा निर्धारित स्नातक कार्यक्रमों के न्यूनतम आवश्यक पाठ्यचर्या एवं क्रेडिट फ्रेमवर्क के अनुरूप तैयार किया गया है। साथ ही, इसमें नई शिक्षा नीति के अनुसार मल्टीपल एंट्री और एग्जिट प्रणाली का प्रावधान भी है, जिससे विद्यार्थी अपनी सुविधा और आवश्यकता के अनुसार विभिन्न स्तरों पर अध्ययन पूरा कर सकते हैं।