कला स्नातक उपाधि ऑनर्स कार्यक्रम (संस्कृत) 148 क्रेडिट का एक व्यापक कार्यक्रम है जिसका कोड BASKH है ।
यह कार्यक्रम संस्कृत विषय के गहन अध्ययन पर आधारित कार्यक्रम है, जिसमें संस्कृत के अतिरिक्त अन्य विषयों के अध्ययन का अवसर भी छात्र को रुचि अनुसार उपलब्ध होता है। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यापीठों से अध्ययन के विविध विषयों के पाठ्यक्रम शामिल हैं यथा मुख्य विषय ,अनुशासन केंद्रित ऐच्छिक पाठ्यक्रम कौशल वृद्धि के पाठ्यक्रम तथा सामान्य पाठ्यक्रम आदि सम्मलित है।