MAJY: स्नातकोत्तर कला उपाधि (ज्योतिष)(ODL) Apply Now

Introduction

ज्योतिष कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय प्राच्य विद्या के अन्तर्गत काल ज्ञान, ग्रह गति, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण से लेकर भारतीय ऋषियों के मतों के आधार पर अंतरिक्ष में होने वाली घटनाओं के साथ मानव मात्र के व्यावहारिक जीवन का संचालन किस प्रकार होता है, इन तथ्यों का प्रामाणिक और विस्तृत ज्ञान प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को वेदांग नामक ज्योतिष शास्त्र का ज्योतिर्विज्ञान के रूप में किस प्रकार अध्ययन किया जाता है, यह भी परिज्ञान होगा। प्राचीन भारत में ज्योतिषीय गणित, सिद्धांत एवं फलित की अवधारणा का विशेष ज्ञान कराने के साथ-साथ विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम की अध्ययन सामग्री के द्वारा ज्योतिष की समग्र जानकारी प्रदान की जाएगी। इस प्रकार के अध्ययन से विद्यार्थी समाज के सरोकार में रहकर अपनी विद्या से स्वयं लाभान्वित रहते हुए, सभी के हित चिंतन में भी संलग्न रहेंगे। विषय ज्ञान के साथ-साथ रोजगार के प्रति प्रेरित करना और उसके लिए योग्य होने की क्षमता विकसित करना भी इस कार्यक्रम में सन्निहित है।

Objective