इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा तथा साहित्य का विस्तृत और विशेषज्ञतापूर्ण ज्ञान प्रदान करना है। इसके अध्ययन के फलस्वरूप विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा, साहित्य, व्याकरण, दर्शन, वेद अरौर भारतीय संस्कृति और सभ्यता का समरूक बोध होगा। इस कार्यक्रम में संस्कृत के प्राचीन साहित्य और ज्ञान परंपरा के अतिरिक्त आधुनिक और समकालीन संस्कृत कवियों, रचनाकारों के साहित्य का अध्ययन भी निर्धारित किया गया है। वर्तमान समय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भाषा विज्ञान, अनुवाद और निबंध लेखन पर केंद्रित पाठ्यक्रम भी इसमें सम्मिलित जा रहा है। विद्यार्थी विषय के आस्वादन के साथ ही संस्कृति की ज्ञान परंपरा से जुड़कर भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों का भी अवगाहन कर सकेंगे।
The graduate students and TGT, PGT teachers who are working in Government and Private sectors and want to study Sanskrit in PG level.